हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के संचालन हेतु 6,25,28,801 रूपये मंजूर
लखनऊ: 27 दिसम्बर 2024
प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति की उपयोजना सामर्थ्य के तहत हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के संचालन हेतु 6,25,28,801 रूपये (छः करोड़ पच्चीस लाख अट्ठाइस हजार आठ सौ एक मात्र) मंजूर किए हैं। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, महिला कल्याण के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, महिला कल्याण को प्रेषित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन योजना का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दो जैसे-घरेलू हिंसा, दहेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य अधिकार, जेंडर तथा यौन हिंसा आदि के संबंध में जागरूकता तथा ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन्स में मिशन शक्ति की उपयोजना सार्म्थ्य के अधीन यह योजना संचालित है। भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में इस योजना को अच्छादित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know