थाना महराजगंज तराई पर पंजीकृत मु.अ.सं. 115/24 धारा 310(2)/317 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 50000 रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना महराजगंज तराई बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14/15.08.2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से बदमाशो द्वारा भेड़ की  रखवाली कर रहे चरवाहो से 50 भेड़ को बल पूर्वक जान माल की धमकी देकर भेड़ो को उठा लिया गया था। आज दिनांक 15.12.2024 को एसटीएफ टीम द्वारा मु0अ0सं0 115/2024 धारा 310(2)/317 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बधित प्रकाश में आये 50000 रूपये के वांछित इनामिया अभियुक्त  ननकू उर्फ रामकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी खटिकनपुरवा इंस्पेक्टर पुरवा दीनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को थाना को.नगर जनपद बलरामपुर में झारखण्डी रेलवे स्टेशन के सामने पक्की सड़क पर समय करीब 09.40 बजे एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को वास्ते रिमांड मा. न्यायालय रवाना किया गया। 

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने