राजकुमार गुप्ता
बलदेव। अगहन पूर्णिमा पर श्री दाऊजी महाराज व रेवती मैया का 444 वां पाटोत्सव मेला के आयोजन के अवसर पर प्रातः से श्री दाऊजी मंदिर में भारी भीड़ श्रद्धालुओं की उमड़ती रही। श्रद्धालु भक्तों ने माखन मिश्री का भोग लगा पुण्य लाभ कमाया। श्री दाऊजी महाराज व रेवती मैया का विशेष अभिषेक व विशेष श्रंगार धारण कराए। श्री दाऊजी महाराज मनोहारी लग रहे थे। मंदिर को आकर्षक सजाया गया। प्रातः से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में शहनाई वादन व बलभद्र सहस्रनाम का पाठ हुआ। शहनाई वादन पर श्रद्धालु महिला व पुरुष नाचते रहे। विभिन्न भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में भावविभोर होकर नाचते गाते दिखाई दिये। मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ से बार बार जाम की स्थिति बनी रही। धार्मिक स्थल क्षीर सागर पर सुबह से भीड़ रही, श्रद्धालुओं ने स्नान व आचमन किया। मुख्य बाजारों में भारी संख्या में भीड़भाड़ रहीं, जिससे बार बार जाम लगा रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने