मथुरा। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की हिंदूवादी सरकार में गौ माता की बेकदरी बढ़ती जा रही है, कहने को तो योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी भाषणों में गौ रक्षा के बड़े बड़े भाषण देते सुने जाते है पर धरातल पर उसका उलट प्रभाव देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही दिल दहलाने वाला ताज़ा मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है,मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया। गोवंश के अवशेष देख आक्रोशित लोगों ने मथुरा-वृंदावन रोड जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया।
शुक्रवार की सुबह मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमवी कॉलेज के जंगलों की तरफ जब कुछ लोग गए तो वहां पर कुछ गोवंश मृत अवस्था में पड़े थे, तो कुछ के अवशेष पड़े थे। गोवंश के अवशेष देख लोगों में गुस्सा फैल गया। जिसके बाद गौ रक्षकों के अलावा तमाम हिंदूवादी संगठनों को इसकी सूचना दी गई।
गौवंश के शव और अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक और हिंदूवादी दलों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित हुए लोगों ने मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत मै आ गया आनन फानन में कई थानों की फोर्स को हिंदूवादियों से निपटने के लिए भेज दिया जब हिंदूवादी अपनी बात पर अड़े रहे तो मथुरा सिटी एसपी डॉ अरविंद कुमार द्वारा कई बार हिंदूवादी संगठन के लोगों को समझाने की कोशिश की पर हिंदूवादी संगठन के गौ रक्षक घटना स्थल पर जिला अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे, जब मामला नहीं सुलझा तो अंत में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और हिंदूवादी संगठनों से बात की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हिंदूवादियों को समझाया गया कि आपके इस धरने के कारण सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है जिसमें कई एम्बुलेंस भी फंसी हुई है और इस मार्ग पर कई स्कूल भी संचालित है जिनकी छुट्टी हो चुकी है उन स्कूलों के तमाम छोटे छोटे बच्चे इस जाम मै फंसे हुए है, कुछ हिंदूवादी प्रशासन की बात से सहमत हो कर जाम खोलने को राजी हो गए पर कुछ अड़ियल गौ रक्षक धरना समाप्त करने के विरोध में दिखाई दिए जिसी प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भगाया।
मथुरा जिलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने हिंदूवादी संगठनों को भरोसा दिलाते हुए कहा गाय आपकी माता है उसी प्रकार हमारी भी मां है जल्द इस मामले मै कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी और जो भी इस कांड मै शामिल होगा उसके खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know