31 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित होगी नशामुक्त महिला फुल मैराथन दौड


मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नए वर्ष 2025 में नयी पीढ़ी के लोगों को नशे से दूर रखने के लिए नशामुक्त महिला फुल मैराथन दौड़ का आयोजन नशामुक्त समाज आंदोलन 'अभियान कौशल का' के तत्वाधान में लखनऊ में दुबग्गा से भिठौली तक दो राउंड में (42 किमी 200 मीटर) किया जाएगा।


आज लखनऊ में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आने वाले नए वर्ष 2025 में नयी पीढ़ी के लोगों को नशे से बचाने के लिए महिलाओं की फुल मैराथन का आयोजन पिछले वर्ष की भाँति किया जाएगा। इस महिला मैराथन में प्रथम स्थान आने वाली महिला को पाँच लाख और द्वितीय स्थान पर आने वाली महिला धावक को तीन लाख तीसरे स्थान पर आने वाली महिला को डेढ़ लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा प्रथम दस महिला धावकों को 51 हजार, द्वितीय दस महिला धावकों को 41 हजार, तृतीय दस महिला धावकों को 31 हजार, चतुर्थ दस महिला धावकों को 21 हजार और पाँचवें स्थान पर आने वाली दस महिला धावकों को ग्यारह हज़ार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस महिला मैराथन में बीस हज़ार वालिंटियर होंगे और लाखों की संख्या में दर्शक होंगे। इस नशामुक्त महिला मैराथन में सभी पुरस्कार जनता के सहयोग से दिये जाएँगे इसके अलावा दुबग्गा जागर्स पार्क के पास नशामुक्त मैराथन मेला भी लगेगा। इस आयोजन के लिए मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बीकेटी, सिधौली व सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में पाँच-पाँच जनसभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।


कौशल किशोर ने बताया कि इस महिला फुल मैराथन में वकील, शिक्षक, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, स्टूडेंट, किसान, श्रमिक सहित सभी वर्ग के लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं इस महिला मैराथन में भाग लेने वाली महिला धावक राष्ट्रीय स्तर की होंगी। सबसे ज़्यादा पुरस्कार देने वाली वाली यह पहली महिला मैराथन है। इतना ज़्यादा पुरस्कार देने का उद्देश्य प्रत्येक घर से लोगों को दौड़ने के लिए प्रेरित करना है जब लोग दौड़ेंगे तो नशे से स्वतः दूर रहेंगे। इस नशामुक्त महिला फुल मैराथन में भाग लेने वाली महिला धावकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए टोल फ्री नम्बर - 18002023316 से या वेबसाईट www.abhiyankaushalka.org से कर सकते है इस मैराथन में अट्ठारह वर्ष से ऊपर की ही महिलाएँ शामिल हो सकती है किसी भी प्रकार की ड्रग्स लेने वाली महिलाओं को इस मैराथन में शामिल नहीं किया जाएगा।


आज की इस प्रेसवार्ता में विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल व विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत व विद्यालय प्रबन्धक महासंघ उ०प्र० के अध्यक्ष, अतुल करण यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने