बलरामपुर // विगत 26दिसंबर से स्थानीय एम एल के कालेज बलरामपुर के हॉकी फील्ड मे चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिँह स्मारक प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार 30 दिसंबर को  करमपुर और  गाजीपुर के मध्य खेले गए फाइनल से समाप्त हुआ।  सोमवार को हुए बहुप्रतिक्षित फाइनल मे करमपुर हॉकी टीम गाजीपुर   ने  नागपुर  हॉकी टीम को  3-1 गोल से पराजित कर विजता बनी।
फाइनल मैच में  जिलाधिकारी बलरामपुर  , विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, प्राचार्य व टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय, व आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व ऋषि रंजन पाण्डेय के साथ साथ   न्यू ग्रीन सिटी  के CEO अनवार अहमद व वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।       सोमवार को प्रातः 10 बजे से शुरू हुए अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मे गाजीपुर ने नागपुर को 3-1 गोल दागकर  पराजित किया और महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाकर नकद राशि और ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया ।
 गाजीपुर हॉकी  टीम विनर कप के साथ 75 हज़ार रुपये तथा नागपुर को रनर कप के साथ 51 हज़ार रुपये की प्राइजमनी प्रदान किया गया।  इस दौरान बेस्ट स्कोरर  का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नम्बर 05 के खिलाडी नीरज यादव को , व मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नम्बर 17 के खिलाडी राहुल राजभर को तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड नागपुर के जर्सी नम्बर  1 के खिलाडी पीयूष सत्याकर को प्रदान किया गया।
 विनर टीम श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर की टीम को 75 हजार रूपये प्राइज मनी का चेक दिया गया।
 वहीँ  रनर रही टीम नागपुर एकेडमी नागपुर की टीम को 52  हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।
व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए बेस्ट स्कोरर का अवार्ड  गाजीपुर के नीरज यादव को मिला।
कार्यक्रम मे आयोजन समिति ने अतिथि, प्रतियोगिता मे अपना सहयोग देने वाले खेल प्रेमियों,सभी खिलाड़ियों और स्थानीय दर्शकों का आभार जताते हुए कहा यह बड़े  गौरव का विषय है की हॉकी जैसे शानदार खेल के लिए यहाँ का स्नेह और लगाव इसे आजतक इस स्तर तक पंहुचाने के लिए प्रेरित करता रहा है।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने