राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।मानवाधिकार आयोग की ओर से दिल्ली में आयोजित 29वीं अंतर सीएपीएफ वाद-विवाद प्रतियोगिता में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल की टीम में ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी जीती है। डिप्टी कमांडेंट अवधेश प्रसाद ने बताया कि सीआइएसएफ की 10वीं सफल जीत है।उन्होंने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सीएपीएफ कर्मियों के लिए मानवाधिकार मुद्दों के बारे विचार रखे जाते हैं। इस प्रतियोगिता में उपनि/कार्य राहुल कुमार और सहायक कमांडेंट कान्हा जोशी ने हिंदी भाषा वर्ग में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं अंग्रेजी भाषा वर्ग में असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय बडोला और असिस्टेंट कमांडेंट भास्कर चौधरी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि मानवाधिकारों के प्रति सीआईएसएफ के समर्पण, जागरूकता को बढ़ावा देने और अपने रैंकों के भीतर बौद्धिक विकास को दर्शाती है। यह सीआईएसएफ कर्मियों की उल्लेखनीय प्रतिभा और समर्पण को भी उजागर करता है, जो अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों के अलावा, महत्वपूर्ण सामाजिक मूल्यों के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुश्री ज्योतिका कालरा, प्रोफेसर डॉ. जीएस बाजपेयी, आईपीएस सतर्कता डॉ. ईश कुमार शामिल रहे। तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल् ने भाग लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने