दीनदयाल शोध संस्थान लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम गोंडा की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 27.12.2024 को आयोजित की गई बैठक से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके उपरांत श्रद्धेय नानाजी देशमुख एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्थान के गोण्डा ग्रामोदय प्रकल्प प्रभारी एवं केंद्र के निदेशक  रामकृष्ण तिवारी जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि  घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष गोंडा, विशिष्ट अतिथि  प्रवीण जी विभाग प्रचारक गोंडा, डॉ विक्रम प्रसाद पांडे दीनदयाल शोध संस्थान के प्रबंध समिति सदस्य, विद्या भूषण द्विवेदी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान मोर्चा, डॉक्टर प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक गोंडा, श्रीमती रेनू दुबे जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में संपन्न हुई। निदेशक महोदय ने बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया।

 डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गोंडा ने पिछली बैठक में प्राप्त सुझाव एवं उस पर की गई कार्रवाई को प्रस्तुत किया इसके साथ ही जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। आगामी वर्ष जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक की कार्य योजना भी विभाग प्रमुखों ने सदस्यों के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया इसके उपरांत बैठक के अध्यक्ष  रामकृष्ण तिवारी जी ने इस बैठक में उपस्थित सदस्यों से अपने-अपने सुझाव देने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि  घनश्याम मिश्रा जी ने कहा कि आलू की खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए तथा इसके भंडारण हेतु जिले में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाए। डॉक्टर विक्रम प्रसाद पांडे ने सुझाव दिया कि जिले में आयोजित होने वाले सभी प्रशिक्षण एवं प्रसार कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को शामिल किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ठाकुर जी पांडे ने सुझाव दिया कि जिले में आयोजित पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन में केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक की सहभागिता रहे। उपनिदेशक कृषि डॉक्टर प्रेम कुमार ठाकुर ने गन्ना का क्षेत्रफल सबसे अधिक हैl
ब्यूरो चीफ गोंडा_prashant mishra

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने