नेपाल के 27 टूर-ट्रैवल ऑपरेटर्स व इन्फ्लूएंसर का दल आएगा यूपी,
08-14 जनवरी तक करेंगे भ्रमण

प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा, लखनऊ, सारनाथ, श्रावस्ती आदि स्थलों का करेंगे भ्रमण

फैम ट्रिप का उद्देश्य महाकुंभ-2025 को व्यापकता प्रदान करना-जयवीर सिंह



लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2024

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार के लिए नेपाल से टूर-ट्रैवल ऑपरेटर्स व इन्फ्लूएंसर आदि का 27 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश आ रहा है। यह दल प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा। यह फैम ट्रिप उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और नेपाल टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाला 27 सदस्यीय दल 08 से 14 जनवरी 2025 तक प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा-वृंदावन, लखनऊ, सारनाथ, श्रावस्ती आदि स्थलों का भ्रमण करेगा। बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) मीटिंग के दौरान नेपाल और उत्तर प्रदेश के टूर-ट्रेवल ऑपरेटर्स को आपस में जानकारी साझा करने तथा पर्यटन प्रमोशन के बारे में विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नेपाल और भारत की संस्कृति आपस में मेल खाती है। इसीलिए हम नेपाल से यह फैम ट्रिप आमंत्रित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य महाकुंभ के संदर्भ और महत्ता को व्यापकता के साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु/पर्यटक इस महापर्व का हिस्सा बन सकें।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास करने वाला राज्य है। अभी हम घरेलू पर्यटन के मामले में पहले स्थान पर हैं। विदेश से आने वाले पर्यटकों के आगमन में भी यही उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के पर्यटन स्थलों का दुनियाभर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभिन्न देशों के टूर-ट्रेवल ऑपरेटर्स सहित पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों की फैम ट्रिप कराई जा रही है, ताकि वे यहां के आकर्षणों को देखें और अपनी आइटनरी में शामिल करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने