थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी की 02 ई-रिक्शा बैटरी सहित चोरी का अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री विजय कुमार यादव थाना को. देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना को. देहात पर पंजीकृत धारा बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को को. देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटनादिनांक 28.12.2024 को वादी मुकदमा श्री गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा कल्ला बट्ठा के पास से वादी की ई-रिक्सा से 02 बैट्री व एक मोबाईल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की तहरीर दिया गया था। जिस थाना को. देहात पर मु.अ.सं. 605/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना को. देहात जनपद बलरामपुर में पंजीकृत किया गया। ई रिक्शा की दो बैटरी व वादी मुकदमी की मोबाइल की बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम में को. देहात पुलिस मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि भीखपुर रोड बहदग्राम चकवा कल्ला भट्ठा निकट बालाजी ट्रेडर्स के पास वादी मुकदमा श्री गोलू यादव पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम मोहल्ला पहलवारा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा स्वयं छिपाकर रखा है इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उसके पास से दो अदद बैट्री नीला पीले कलर का स्टीकर जिसपर Eastman बैट्री न0 1246E4ECEM1S54955 व Eastman बैट्री न0 1246E4ECEM1S54923 बरामद किया गया। वहां पर मौजूद जनता के लोगो द्वारा यह भी सामूहिक रूप से बताया गया कि साहब आज इस व्यक्ति ने ई-रिक्शा से बैट्री चोरी होने की बात कही थी आप पुलिस वालो को इसने मौका मुआइना कराया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त गोलू यादव पुत्र वंशीलाल ने बताया की साहब रूपये की आवश्यकता थी हमने सुना था कि ई रिक्शा लडने व चोरी होने पर इंश्योरेंश से रूपया मिल जाता है बस इसी लालच में हमने कार्य किया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में उ.नि.श्री रामकुमार वर्मा, हे.का. अमजद खान, हे.का. छोटेलाल यादव,का. अनुज कुमार दीक्षित का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know