_पनियरा जोन के छात्रों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग_
महराजगंज जिले के चेहरी स्थित उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम कालेज में जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा मेधा 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ ।
मेधा परीक्षा के पहले दिन पनियरा जोन के छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। पनियरा जोन के संयोजक तथा मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष श्री नूरुद्दीन खान ने बताया कि मेधा परीक्षा के पहले दिन पनियरा जोन से विभिन्न विद्यालयों से इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के कुल 204 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें रामकुमार इंटर कालेज पनियरा से 77, स्वर्गीय तमेश्वर मल्ल इंटर कालेज से 65 तथा सुभागी देवी इंटर कालेज से 62 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
संस्थान के उपनिदेशक श्री डी के सिंह तथा कुलसचिव श्री अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद स्तरीय मेधा का समापन 23 दिसंबर को किया जायेगा जिसमे लगभग 3000 प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिया गया। सभी जोन के संपन्न होने पर मूल्याकन के उपरांत मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के विभिन्न संकाय के छात्रों द्वारा मॉडल प्रस्तुत किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र है।
मेधा 2024 के शुभारंभ के पहले दिन के सफल आयोजन में उपनिदेशक डी के सिंह, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान,परीक्षा नियंत्रक अमित कौशल, राहुल,नितेश, विनोद, संध्या, अविनाश , संतोष, अजीत राय आदि का योगदान सराहनीय रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know