राजकुमार गुप्ता
मथुरा 13 दिसम्बर कान्हा माखन ग्रुप के स्कूल की विभिन्न शाखाओं के वर्षिकोत्सवों की तिथियों का एलान हो गया है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यालय प्रबंधक अनिल अग्रवाल ने बताया कि उत्सव १५ दिसंबर से २४ दिसंबर तक धूमधाम से मनाया आएगा। कान्हा माखन स्कूल की बाद शाखा में १५ दिसंबर से इस उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद १६ से १९ दिसंबर को कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल की ओमेक्स शाखा में कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल और कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वृंदावन के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा २१ से २४ दिसंबर तक कान्हा माखन स्कूल की जय गुरुदेव शाखा में कान्हा माखन पश्विक स्कूल सरस्वती कुंड, कान्हा माखन किड्स प्राइड और कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जयगुरुदेव के छात्र-छात्राओं के द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं द्वारा धार्मिक, ऐतिहासिक, देशभक्ति, शिक्षापरक, सामाजिक संदेश के कार्यक्रम और विभिन्न
नृत्य
संगील विधाओं जैसे फोक डांस, कंटेंपरेरी, थिएटर और साहित्यिक प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिलेगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान करना बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रभक्ति के प्रति उनकी श्रद्धा को और प्रगाण करना है। कान्हा माखन ग्रुप के हेड अनिल अग्रवाल ने बताया कि कान्हा माखन ग्रुप का यह वार्षिकोत्सव शिक्षा, संस्कृति और पत्रों के अथक परिश्रम का प्रतीक बनकर उभरेगा। यह कार्यक्रम न
केवल बच्चों की प्रतिभा का परिचय देगा बल्कि उनके समर्पण और परिश्रम को भी सराहेगा। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल प्रबंध समिति के सदस्य मनीष अग्रवाल शुभम अग्रवाल आकाश अग्रवाल ललित अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल पुनीत अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल प्रधानाचार्य विनय शर्मा प्रमोद कुमार शमी पवन चौधरी प्रतिभा पंडित लीजा राय शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने