दिव्य आशीष योग संस्थान 2.0 और सॉरी क्लासेस की दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन

 एक कदम स्वस्थ और शिक्षित समाज के लिए

लखनऊ, 8 दिसंबर 2024, दिव्य आशीष योग संस्थान और सॉरी क्लासेस की दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन आज लखनऊ के दिलकश विहार कॉलोनी में स्थित एशिया अस्पताल के पास किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित लोग और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने इस नए प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 8 दिसंबर 2024 को बोधि दिवस के रूप में हुआ।  

इस उद्घाटन समारोह में दिव्य आशीष योग संस्थान 2.0 और सॉरी क्लासेस के संस्थापकों, प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में योग के महत्व, शिक्षा की दिशा में की जा रही मेहनत और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक श्री आशीष जी और सॉरी सर ने इस नए अध्याय की शुरुआत की जानकारी साझा की।

समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
डॉ. अमिता गुप्ता जी (M.B.B.S., P.G.O, स्त्री रोग विशेषज्ञ), सुश्री पारुल गुप्ता जी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), आर.एस. धनगर जी ( सेवानिवृत तारबाबू सिचाई विभाग, इटावा), बी.के. वर्मा जी (प्रधानाध्यापक, इटावा), संदीप श्रीवास्तव जी (पत्रकार एवं समाजसेवी, झांसी), अजय कुमार मिश्रा जी (लेखक एवं संपादक, हिंदी संवाद न्यूज़), संदीप श्रीवास्तव जी (हाई कोर्ट, लखनऊ), डॉ. संतोष जी (टैक्निकल रेस्टोरर, H.C. लखनऊ, भारत, एवं DAYS के कोषाध्यक्ष), लक्ष्मी देवी जी (DAYS. संरक्षिका), जे.डी. अहिरवार जी (सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा), इंजी. अभिषेक गुप्ता जी (इंजीनियर एवं शिक्षक), डॉ. आर.के. जी (गणित विभागाध्यक्ष, केकेसी कॉलेज, लखनऊ)  

इन सभी अतिथियों ने दिव्य आशीष योग संस्थान 2.0 और सॉरी क्लासेस की दूसरी शाखा के उद्घाटन की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने संस्थान की सफलता की कामना की और इस प्रयास को समाज के लिए बहुत लाभकारी बताया।  

दिव्य आशीष योग संस्थान 2.0 और सॉरी क्लासेस के संस्थापक श्री आशीष जी और सॉरी सर जी ने इस मौके पर कहा कि वे समाज में शिक्षा, योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य न केवल योग के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी।  

दिव्य आशीष योग संस्थान योग के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है, जो विभिन्न योगासन, प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों और ध्यान की विधियों को सिखाता है। वहीं, सॉरी क्लासेस विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करती है।  
दिव्य आशीष योग संस्थान की टीम में कई युवा और सक्रिय सदस्य हैं जो संस्थान की गतिविधियों और कार्यक्रमों में पूरी मेहनत से लगे हैं।  

संस्थान की टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:  
पलक चौरसिया (नेशनल योगासन प्लेयर, योग फेसिलिटेटर एवं जॉइंट मैनेजर DAYS), खुशी सोनकर (नेशनल योगासन प्लेयर, योग फेसिलिटेटर एवं मैनेजर DAYS), राज कनौजिया (योग फेसिलिटेटर, DAYS टीम क्रिकेट कप्तान, सोशल मीडिया प्रभारी DAYS), स्वाति चौरसिया (सदस्य DAYS), अंजलि कनौजिया (सदस्य DAYS), महक (सदस्य DAYS), नैन्शी कनौजिया (योग फेसिलिटेटर एवं सदस्य DAYS), मांशी राज (सदस्य DAYS), रौनक सोनकर (सदस्य DAYS), आयुष चौरसिया (सदस्य DAYS), नरेंद्र शर्मा (DAYS टीम क्रिकेट कप्तान एवं सदस्य DAYS)  

समारोह के दौरान, संस्थान के संस्थापकों और टीम के सदस्यों ने इस नई शाखा के उद्घाटन के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लिए इसके लाभों के बारे में बताया। इस उद्घाटन ने निश्चित रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया मोड़ लाया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने