मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम में उनके कर-कमलों से उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं का निरीक्षण किया
दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों एवं अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा शेष परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से हर हाल में 10 दिसम्बर, 2024 तक पूरा करने का अधिकारियों को दिशा-निर्देश
मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार : मुख्यमंत्री
महाकुम्भ-2025, प्रयाग ही नहीं, बल्कि पूरे उ0प्र0 के लिए भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परम्परा को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करने का एक अवसर
मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी पुष्प का निरीक्षण तथा त्रिवेणी पुष्प में बने योग एवं सांस्कृतिक केन्द्र का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने नैनी स्थित फीकल स्लज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट की चल रही टैपिंग के कार्यों का निरीक्षण किया
महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्री अविरल एवं निर्मल माँ गंगा, यमुना जी और अदृश्य सरस्वती जी के संगम में स्नान करने के साथ आचमन कर पाएं, इसके लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध
लखनऊ : 07 दिसम्बर, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम में उनके कर-कमलों से उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों एवं अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा शेष परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से हर हाल में 10 दिसम्बर, 2024 तक पूरा करने का अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार है। उन्होंने 13 दिसम्बर, 2024 को प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत महाकुम्भनगर एवं प्रयागराज को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप सजाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने त्रिवेणी पुष्प का निरीक्षण किया तथा त्रिवेणी पुष्प में बने योग एवं सांस्कृतिक केन्द्र का अवलोकन किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को त्रिवेणी पुष्प के कायाकल्प के कार्यों की गुणवत्ता के विषय में जानकारी दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयाग ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परम्परा को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करने का एक अवसर है।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने नैनी स्थित फीकल स्लज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट की चल रही टैपिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्रेनेज और सीवर गंगा जी और यमुना जी में न गिरने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी नालों की टैपिंग समय पर कर की जाए। महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्री अविरल एवं निर्मल माँ गंगा, यमुना जी और अदृश्य सरस्वती जी के संगम में स्नान करने के साथ आचमन कर पाएं, इसके लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जी ने ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का निरीक्षण के बाद शिवालय पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know