———-
लखनऊ 29 दिसंबर 2024
————————————
आने वाला नया वर्ष 2025 को नशामुक्त वर्ष बनाने के लिए लखनऊ में 31 दिसंबर को प्रातः 10 बजे होगी नशामुक्त महिला फुल मैराथन दौड़
———————————————
देश की सबसे ज़्यादा पुरुस्कार वाली नशामुक्त महिला फुल मैराथन का आयोजन नशामुक्त भारत अभियान के तहत "नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल" का के तत्वाधान में लखनऊ के दुबग्गा से भिठौली रोड पर किया जा रहा है । इस महिला मैराथन में हिमाचल प्रदेश के श्री राज्यपाल महामहिम श्री शिव प्रताप शुक्ला जी मुख्य अतिथि के रूप शामिल होकर मैराथन की प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत करेंगे । इस नशामुक्त महिला मैराथन के आयोजक एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस नशामुक्त महिला फुल मैराथन का उद्देश्य आगामी आने वाले नए वर्ष 2025 में नई पीढ़ी के लड़के व लड़कियां जो अभी नशे की शुरुआत नहीं किए हैं उनको नशे की शुरुआत करने से रोकने का है यदि नई पीढ़ी के लोग नशा नहीं शुरू करेंगे तो नशे के ग्राहकों की संख्या घटती जाएगी और नशे के सौदागर नशे का कारोबार अपने आप ख़त्म कर देंगे । कौशल किशोर ने यह भी जानकारी दी कि इस मैराथन में जो महिला प्रथम आएगी उसको 5 लाख का पुरस्कार व द्वितीय आने वाली महिला को 3 लाख रुपये का पुरस्कार व तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा अन्य पचास महिलाओं को भी मिलाकर कुल पच्चीस लाख रुपये का पुरष्कार दिया जाएगा । सबसे ख़ास बात यह है कि इस नशामुक्त महिला मैराथन का आयोजन के सभी पुरस्कार जनसहयोग से किए जा रहे हैं जिसमें लगभग 5,000 महिलाएं इस मैराथन में भाग ले रही हैं इस महिला मैराथन में शिक्षक, वकील, डॉक्टर, व्यापारी,कर्मचारी , शिक्षा मित्र, शिक्षा प्रेरक , विद्यालय प्रबंधक समिति के लोग सहित सभी वर्ग व सभी समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं ! सभी का एक ही मकसद है अपने बच्चों व पड़ोस के बच्चों तथा भारत को नशे से बचाना इस अभियान में सभी लोग शामिल होकर नशामुक्त परिवार व नशामुक्त भारत बनाने में आगे आयें ।
युक्ता पांडे
मीडिया प्रभारी
नशामुक्त समाज आंदोलन
अभियान कौशल का
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know