बीबीएयू के जनसंचार विभाग में सेवाएं दे रहे संगीत विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीकांत शुक्ला को डीडी उत्तर प्रदेश संगीत सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 




बीबीएयू के जनसंचार विभाग में सेवाएं दे रहे संगीत विशेषज्ञ डॉ श्रीकांत शुक्ला को दूरदर्शन के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीडी उत्तर प्रदेश संगीत सम्मान 2024 से सम्मानित किया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल द्वारा, डॉ श्रीकांत को पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद, उपमहानिदेशक अनुपम स्वरूप, कार्यक्रम प्रमुख आत्म प्रकाश मिश्रा, निदेशक समाचार गार्गी मालिक तथा अन्य ने उनको इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी। डॉ श्रीकांत को ये सम्मान उनके द्वारा समाज में संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों में सरस्वती संगीत अकादमी की स्थापना कर युवाओं को संगीत के माध्यम से समाज में सकारात्मक विचारों के प्रति प्रेरित करना, गृहणियों को तबला और ढोलक की शिक्षा के द्वारा अपना स्टार्टअप शुरू करके आर्थिक रूप से  आत्मनिर्भर होने में मदद करना, विभिन्न सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं और पुरुषों को संगीत के प्रति प्रेरित कर जीवन में दूसरों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना इत्यादि हैं। इस मौके पर बीबीएयू कुलपति  प्रो एनएमपी वर्मा, जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो गोविंदजी पांडे, विधि संकायाध्यक्ष प्रो प्रीति मिश्रा, प्रदर्शन कला संकायाध्यक्ष प्रो एम पी सिंह, संगीत विभाग समन्वयक डॉ बबीता पांडे, एनसीसी अधिकारी कैप्ट डॉ राज श्री और अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। अन्य डीडी यूपी सम्मान प्राप्त करने वालों में रत्न पुरस्कार प्राप्त हस्तियों में वरिष्ठ रंग कर्मी एवं सीने कलाकार अनिल रस्तोगी, प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, डॉ देवाशीष शुक्ला, सुधा सिंह, विनोद सिंह आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने