ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024-25 में दिव्य आशीष योग संस्थान की शानदार उपलब्धि
लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा और लगन का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024-25 में अपनी जगह सुनिश्चित की है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक KIIT विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होगी।
इस गौरवशाली अवसर पर महिला टीम के 06 सदस्यों में से 05 प्रतिभावान खिलाड़ी— खुशी सोनकर, पलक चौरसिया, नैन्शी कनौजिया, महक, और संजना कुशवाहा —दिव्य आशीष योग संस्थान में नियमित अभ्यास और समर्पित परिश्रम के बाद चयनित हुई हैं। यह उनके अटूट अनुशासन, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है।
दिव्य आशीष योग संस्थान के पदाधिकारियों—शिवम वर्मा (उपाध्यक्ष), मोहम्मद उमर, नेहा खरे (सचिव), डॉ. संतोष (कोषाध्यक्ष), आशीष (संस्थापक), संदीप श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी), और सभी सम्मानित सदस्यों—की ओर से इन खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और प्रेरणादायक शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं।
संस्थान की पूरी टीम इन होनहार खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती है और यह विश्वास करती है कि यह सफलता न केवल उन्हें नए शिखरों पर ले जाएगी बल्कि आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनेगी। यह उपलब्धि साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और अथक परिश्रम से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
दिव्य आशीष योग संस्थान का लक्ष्य है योग और खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मकता, आत्मविश्वास और एकता का संदेश फैलाना। यह चयन न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know