जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024, 

नियुक्त किये गये केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट 

बहराइच/ ब्यूरो । उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को (दो पालियों/सत्रों में पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे) तक आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सभी 15 परीक्षा केन्द्रों हेतु केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। समस्त 15 परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य को केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौपी गई है। 
परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज के लिए श्रीमती कृष्णा कुमार को सहायक केन्द्र व्यवस्थापक    नायब तहसीलदार सदर सुरेन्द्र प्रसाद को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अति.मजि.प्रथम राम दयाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। महाराज सिंह इण्टर कालेज के लिए प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ फखरपुर राकेश कुमार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। आज़ाद इण्टर कालेज के लिए परशुराम पाल को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ डॉ. अजीत कुमार सिंह को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम न्यायिक कैसरगंज लालधर यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज के लिए राजेश प्रताप सिंह को सहा. व्यवस्थापक, नायब तहसीलदार मिहींपुरवा हर्षित पाण्डेय को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार कैसरगंज अभयराज पाण्डेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। चौधरी सियाराम इण्टर कालेज के लिए श्रीमती बबिता मिश्रा को सहा. व्यवस्थापक, नायब तहसीलदार कैसरगंज ब्रम्हादीन को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। किसान डिग्री कालेज ब्लाक-ए के लिए प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना को केन्द्र व्यवस्थापक, बच्छराज को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ रिसिया रणजीत सिंह को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व बीडीओ महसी हेमन्त यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 
राजकीय बालिका इण्टर कालेज के लिए श्रीमती श्वेता अग्रवाल को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ कैसरगंज जितेन्द्र कुमार चौधरी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार पयागपुर धर्मेन्द्र कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा के लिए डॉ. अजय कुमार वर्मा को सहा. व्यवस्थापक, नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश कुमार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार सदर अनिरूद्ध यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। किसान डिग्री कालेज ब्लाक-बी के लिए विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र प्रो. राजवीर सिंह को केन्द्र व्यवस्थापक, सुश्री साक्षी वर्मा को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 
महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए सुश्री सुरभि शर्मा को सहा. व्यवस्थापक, नायब तहसीलदार सम्बद्ध कलेक्ट्रेट सचिन श्रीवास्तव को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम न्यायिक सदर श्रीमती पूजा यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के लिए श्रीमती प्रियंका को सहा. व्यवस्थापक, नायब तहसीलदार नवाबगंज शैलेश कुमार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार नानपारा अजय कुमार यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया नानपारा के लिए डॉ. विजय कृष्ण यादव को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ शिवपुर जगन्नाथ यादव को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम नानपारा अश्वनी कुमार पाण्डेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 
राजकीय पॉलीटेक्निक, मोहम्मदपुर, नानपारा रोड बहराइच के लिए सुधांशु चतुर्वेदी को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ बलहा अरूण कुमार वर्मा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। महाराजा सुहेल स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच के लिए प्रवक्ता मनोविज्ञान राम चन्दर को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ चित्तौरा/तेजवापुर अनुराग मिश्र को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्य को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्र श्री रामकुमार भानीरामका इण्टर कालेज, चिलवरिया के लिए लक्ष्मी नरायन पाण्डेय को सहा. व्यवस्थापक, बीईओ विशेश्वरगंज कमलेश मिश्रा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने