आज लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के माल ब्लाक में विद्यालय प्रबंधक महासंघ के द्वारा आकाश किशोर जेवी की स्मृति में नशा मुक्ति क्वार्टर मैराथन 11 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया क्वार्टर मैराथन दौड़ में लगभग 200 लड़कों ने भाग लिया जिनकी उम्र 15 से 20 साल के बीच में थी जिसका प्रथम इनाम और तृतीय पुरस्कार योगेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया इस आयोजन मैराथन में शामिल धावकों व सहयोगियो को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हम चाहते हैं पूरे देश के हर घर से बच्चा-बच्चा दौड़ लगाय दौड़ में शामिल हो जिससे हमारा देश पूरी तरीके से नशे से मुक्त होगा दौड़ में शामिल होने से दौड़ लगाने दौड़ में शामिल होने से खेलने से किसी भी प्रकार के खेल खेलने से शारीरिक मानसिक स्थिति मजबूत होती है सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह संकल्प की सन 2047 तक विकसित भारत निर्भर भारत और नशा मुक्त भारत बनाएंगे उसको पूरा करने के लिए स्पोर्ट  में दौड़ से और मैराथन सभी लोगों को शामिल होने की जरूरत है आज इस दौड़ में प्रथम इनाम से 13 इनाम तक को दिया गया जो दौड़ में जीत करके आगामी दौड़ व कबड्डी 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पूण्य तिथि के अवसर पर माल ब्लाक के गांव हो अउमउ में कबड्डी प्रतियोगिता का संजय जी के नेतृत्व में संपन्न किया जाएगा आगामी आने वाला वर्ष 2025 को नशा मुक्ति वर्ष बनाने के लिए 31 दिसंबर को लखनऊ के दुबग्गा से एक 42 किलोमीटर 200 मीटर की फुल नशा मुक्ति मैराथन महिलाओं की दौड़ की जाएगी जिसमें लगभग शामिल होंगे और 5000 से अधिक महिलाएं महिला धावक शामिल होंगी इस दौड़ में भी 25 लख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा इसका उद्देश्य 2025 को नशा मुक्ति 2025 बनाने का कौशल किशोर ने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए और नशे के खिलाफ फिर से एक आंदोलन की जरूरत है अपने देश को नशा मुक्त बना लेंगे बच्चा-बच्चा नशा मुक्त होगा अपने आप नशे की सभी दुकानें सभी प्रकार के नशे खत्म हो जाएंगे और हमारा देश दुनिया में सबसे अच्छा विकसित आत्मभर नशा मुक्ति और यशस्वी देश दुनिया  बनेगा इसलिए लिए हम सब लोग इसमें शामिल होने का काम करें इस कार्यक्रम के आयोजकगढ़ राजेंद्र लहरी जी योगेंद्र सिंह जी श्यामलाल तूफानी जी रामकुमार राही जी कृष्णपाल सिंह जी रघुनंदन रावत जी अतुल करण यादव जी जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी जी मदन मोहन मिश्रा जी धनीराम रावत जी मेवालाल रावत जी मनोहर लाल प्रधान जी गौरव सिंह जी संजय गुप्ता जी बजरंगी जी संजय रावत जी रंगलाल जी योगेश रावत जी धर्मराज जी शीतल रावत जी पप्पू सिंह जी वीरेंद्र सिंह जी योगेंद्र सिंह जी राम विलास गुप्ता जी मनोहर रावत जी अंबिका प्रसाद जी उमेश रावत जी द्वारिका प्रसाद जी शिवराम जी राम शंकर जी राजपाल रावत जय कुमार जी राहुल सिंह जी सरजू प्रसाद सुमन जी धर्मपाल सिंह जी रमन बाबू शुक्ला जी विकास जी राहुल जी सर्वेश कुमार जी बेचालाल टाइगर की विशंभर नाथ प्रधान जी सौरभ रावत जी विशाल रावत जी सचिन रावत जी सौरभ लहरी जी अनिल सिंह जी मिश्रीलाल जी विमलेश जी आदि उपस्थित रहे!

युक्ता पांडेय

(मीडिया प्रभारी)

नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने