श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 10,000 नव गठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का किया शुभारम्भ
श्री जे0पी0एस0 राठौर ने लखनऊ में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया
लखनऊ: 26 दिसम्बर, 2024
सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकार से समृद्धि के तहत 25 दिसम्बर, 2024 को 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डंेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ केन्द्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली स्थित भारतरत्न सी0 सुब्रमण्यम सभागार, एन.ए.एस.सी. कॉम्प्लेक्स आई.सी.ए.आर., पूसा में किया गया। श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मा0 केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं पंचायती राज मंत्री भारत सरकार ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया वहीं कार्यक्रम में श्री कृष्ण पाल मा0 सहकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार व श्री मुरलीधर मोहोल मा0 सहकारिता एवं नागर विमानन राज्यमंत्री, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा की गई पहलों पर प्रस्तुति दी गयी।
इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर श्री जे.पी.एस. राठौर, मा0 सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में सहकारिता मुख्यालय लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री एम.पी. अग्रवाल प्रमुख सचिव सहकारिता, श्री के. रविन्द्र नायक प्रमुख सचिव दुग्ध विकास तथा मत्स्य की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित पांच बी-पैक्स, 11 दुग्ध, 10 मत्स्य नवगठित सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र तथा अन्य को माइक्रो एटीएम, ऋण सीमा स्वीकृत के प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। प्र्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, एआईएफ एवं जन सेवा केन्द्र (सीएससी) की एक-एक समिति तथा एमएसएमई योजना में 03 समितियों को एवं नैनो उर्वरक में सर्वाधिक वितरण हेतु 03 समितियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। इस प्रकार कार्यक्रम में कुल 40 प्रमाण पत्रों/प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में बी-पैक्स अलामचक विकास खण्ड कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, बी-पैक्स अहरक जनपद वाराणसी, बी-पैक्स बहादुर नगर विकास खण्ड-बिजुआ जनपद लखीमपुर खीरी, बी-पैक्स कासिमपुर जनपद सीतापुर, बी-पैक्स कुरंग जनपद अमेठी को माननीय मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं दुग्ध समितियों में जनपद गोण्डा से दुग्ध समिति तेजपुर व दुग्ध समिति गोंदहा, जनपद मेरठ से इस्लामाबाद छिलौर, रायबरेली से दुग्ध समिति ताजुद्दीनपुर, लखनऊ से दुग्ध समिति माँदा (उदित खेड़ा), वाराणसी जनपद से दुग्ध समिति भोरकला, जालौन से दुग्ध समिति सुजानपुर, शाहजहांपुर से कादर दादपुर उर्फ लिल्थरा तथा बाराबंकी जनपद से सैदनपुर व जदवापुर को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
मत्स्य समितियों में हरदोई जनपद की 05 नवगठित समिति यथा मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि. अहिराया बेरूआ, अठीया, थोक माधव, अटवाकटैया व बहर तथा लखनऊ जनपद में श्री राम सहारे लाल, श्री सुजीत कुमार, श्री रिंकू, श्री श्रवण कुमार, श्री जमुना प्रसाद को मत्स्य समितियां गठित करने के लिये प्रमाण पत्र दिये गये।
एमएसएमई योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों यथा एम0एस0एम0ई0 योजना में जनपद गोण्डा की सनराईस इण्टर प्राइसेस, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जनपद अमेठी के श्री नीरज विश्वकर्मा व पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के तहत जनपद कानपुर के श्री जितेन्द्र शर्मा को प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रदेश में सहकारिता विभाग के माध्यम से सहकार से समृद्धि की योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश की प्रथम प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र/जेनेरिक मेडिकल स्टोर सहकारिता मुख्यालय पर उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि0 द्वारा स्थापित करने हेतु संस्था को प्रशस्ति पत्र निर्गत किया गया। पीसीयू ने अब तक जिसमें 15.08 लाख रूपये का व्यवसाय करते हुये 4.58 लाख रूपये की आय अर्जित की है।
कार्यक्रम मे सहकार से समृद्धि की सीएससी योजनान्तर्गत श्री नरेन्द्र सिंह, सचिव साधन सहकारी समिति लि0, जैंगारा जनपद-आगरा द्वारा जनसेवा केन्द्र (सी.एस.सी.) स्थापित कर अब तक रूपये 1,03,38,686.00 का व्यवसाय किया गया है व अप्रैल, 2023 से सितम्बर, 2024 तक रूपये 65,770 की आय अर्जन करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर श्री सिंह द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की गयी।
भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि (ए0आई0एफ0) योजनान्तर्गत श्री संजय बंसल, कृषि उद्यमी द्वारा जनपद लखनऊ को प्रशस्ति पत्र दिया गया। श्री बंसल द्वारा बायो एनर्जी के क्षेत्र में एग्रो वेस्ट का प्रयोग कर पेलेट एवं बायो ब्रेकेट का उत्पादन किया जा रहा है। इनके प्रोजेक्ट की लागत रू0 4.50 करोड़ है जिसमें केनरा बैंक से रू0 2.00 करोड़ का उक्त योजना अन्तर्गत ऋण लिया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश में सर्वाधिक नैनो उर्वरक (नैनो यूरिया प्लस$नैनो डीएपी) वितरण हेतु कानपुर नगर, जनपद लखीमपुर खीरी तथा जनपद झांसी की एक-एक समिति को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री बी0एन0 सिंह, आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, उ0प्र0 ने कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। धन्यवाद प्रस्ताव श्री आनन्द कुमार आईएएस प्रबन्ध निदेशक पीसीडीएफ द्वारा दिया गया। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त श्री एन0पी0 पाण्डेय विशेष सचिव सहकारिता उ0प्र0 शासन, श्री आनन्द कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक पीसीडीएफ, सीजीएम नाबार्ड, श्री पंकज कुमार, श्री अनिल कुमार सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक बैंकिग, सहकारिता एवं श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक पीसीयू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्पर्क सूत्र- संजय कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know