राजकुमार गुप्ता 
मथुरा ,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन द्वारा छात्राओं हेतु आयोजित पंद्रह दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आरंभ करते हुए मुख्य प्रशिक्षक, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ,निदेशक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन ने कहा कि नाट्य कला के माध्यम से व्यक्तित्व में मानवीय गुणों का विकास होता है। भगवान श्री कृष्णा की रासलीलाएं माधुर्य, नाट्य और रस का अद्भुत सम्मिश्रण हैं। 
इस 15 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में गायन, वादन, अभिनय ,नृत्य, संगीत विधा के ग़हन सूत्र प्रशिक्षणार्थियों को सिखाए जाएंगे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चयनित इस कार्यशाला में बीस छात्राएं भाग ले रही हैं।
 कार्यशाला का संयोजन अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की इतिहास विभाग की प्रवक्ता मांडवी राठौर कर रही हैं। समन्वयक गीता शोध संस्थान  एवं रासलीला अकादमी के अधिकारी श्री चंद्र प्रताप सिकरवार है। प्रशिक्षुओं को अपना आशीर्वाद देते हुए अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कहा कि सोशल मीडिया एवं ओ टी पी प्लेटफार्म के बढ़ते प्रभाव से आज कला एवं अभिनय के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की अनेक संभावनाएं खुल गई है।
कार्यशाला में राधा कृष्ण की लीला पर आधारित अभिनय नाटिका का मंचन पाञ्चजन्य एवं राज्य के विविध मंचों पर होगा।
राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित इस निशुल्क अभिनय कार्यशाला में प्रशिक्षण के नए आयाम सीखने एवं प्रशिक्षण में  अपना सहयोग प्रदान करने के लिए अमरनाथ विद्या आश्रम में प्रशासनिक अधिकारी श्री सुयश वाजपई ,व्हाइट फ्रेम थिएटर के निदेशक श्री मनोज राठौर सहायक श्री आकाश एवं राजवीर भी उपस्थित हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने