मथुरा। पुलिस अधीक्षक,रेलवे अनुभाग आगरा, उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 18.12.2024 समय 12.20 बजे, प्लेटफार्म नं0 01 पर आगरा साइड बने अंतिम टीन शेड के पास रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन से घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ रामु पुत्र स्व० सत्यप्रकाश निवासी प्राईमरी स्कूल के पीछे गांव उस्मानपुर थाना खंदौली जिला आगरा उम्र करीब 21 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 179/24 धारा 379,411 भादवि थाना जी0आर0पी0 मथुरा जंक्शन । बरामदगी का विवरण एक अदद मोबाइल सेमसंग बिना चिप बिना सिम आईएमईआई 350995411900605, 351567421900609 सम्बन्धित मु0अ0स0 179/24 धारा 379,411 भादवि थाना जी०आर०पी० मथुरा जंक्शन बरामद होना । अनावरित अभियोग मु0अ0स0 179/24 धारा 379,411 भादवि थाना जी०आर०पी० मथुरा जंक्शन । पूँछताछ विवरण पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ। आपराधिक इतिहास अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम आशुतोष सिंह, बृजेन्द्र सिंह थाना सुरेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन आदि।
जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश,1 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 1 मोबाइल फोन बरामद
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know