जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए बजाज एनर्जी और LPGCL के CSR प्रयासों को मिला प्रतिष्ठित CII राष्ट्रीय पुरस्कार 2024
ललितपुर/सीकर, 14 नवंबर, 2024 – बजाज एनर्जी की शाखा, ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (LPGCL) को बजाज फाउंडेशन ke CSR कार्यक्रमों के तहत CII राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत LPGCL को “बियॉन्ड द फेंस” श्रेणी में सामुदायिक विकास, जल संसाधन प्रबंधन और सतत कृषि के क्षेत्र में अपने समर्पित प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, जो बजाज समूह की जल-संरक्षण और टिकाऊ विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाता है।
बजाज फाउंडेशन द्वारा वार्धा और ललितपुर में संचालित परियोजनाओं ने जल संसाधन विकास के माध्यम से स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके विकास में योगदान दिया है। LPGCL-EHS विभाग से श्री पी. के. सिंह और बजाज फाउंडेशन-ललितपुर के श्री राजेंद्र सिंह खतेड़िया ने इस सम्मान को स्वीकार किया, जो बजाज समूह की अद्वितीय दृष्टि और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
जमनालाल बजाज की प्रेरणा से सामुदायिक विकास की ओर कदम
बजाज समूह के संस्थापक श्री जमनालाल बजाज की समाज सेवा और उदारता की महान विरासत को संजोते हुए, बजाज फाउंडेशन अपनी CSR गतिविधियों के माध्यम से सतत विकास के क्षेत्र में अग्रसर है। इन प्रयासों के संदर्भ में LPGCL के CEO श्री ए. एन. सार ने कहा, “यह पुरस्कार हमारे समर्पित कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता का सम्मान है। ललितपुर क्षेत्र में जल संसाधन, सतत कृषि, और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास समुदाय के सतत विकास के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हमारी टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई।”
राजस्थान में भी CSR परियोजना को मिली विशेष पहचान
सीकर, राजस्थान में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट (JKBT) द्वारा संचालित बजाज एनर्जी की जल पुनर्भरण और संरक्षण परियोजना को भी "बियॉन्ड द फेंस" श्रेणी में जल प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय परियोजना के रूप में मान्यता दी गई। जल पुनर्भरण और संरक्षण
संरचनाओं के माध्यम से सीकर की इस CSR पहल ने समुदायों को जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने में सहायता प्रदान की है। बजाज फाउंडेशन के श्री देवेब्रत सिंह ने टीम की ओर से यह सम्मान स्वीकार किया।
बजाज समूह की CSR गतिविधियों में विस्तार
बजाज समूह के CSR अध्यक्ष श्री हरीभाई मोरी ने इस अवसर पर कहा, “वार्धा, ललितपुर और सीकर में बजाज फाउंडेशन के प्रयास बजाज समूह की सतत विकास और संसाधन प्रबंधन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। CII के ये सम्मान हमारे प्रयासों को और अधिक विस्तार देने की प्रेरणा देते हैं ताकि हम ग्रामीण समाज में सार्थक और दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकें।”
बजाज फाउंडेशन के बारे में :
बजाज फाउंडेशन, बजाज समूह की CSR शाखा, देश के विभिन्न हिस्सों में जैसे राजस्थान के सीकर, महाराष्ट्र के वार्धा, और उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिलों में सामुदायिक विकास की दिशा में कार्यरत है। जल संसाधन प्रबंधन, सतत कृषि, महिला सशक्तिकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, और शिक्षा के माध्यम से यह संस्था ग्रामीण जीवन में दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है।
CII से प्राप्त यह मान्यता बजाज समूह की सामुदायिक सेवा और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है। बजाज फाउंडेशन और बजाज एनर्जी अपनी CSR गतिविधियों के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति संकल्पबद्ध हैं और आत्मनिर्भर और सशक्त समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know