जनपद सीतापुर
*‼️पुलिस सर्किल- सिधौली परिसीमन‼️*
दिनांक-29.11.24
थाना सिधौली- 
1. नवीन चौकी “संतनगर” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेगें - बहादुरपुर, संतनगरपूर्वी, संतनगर पश्चिमी, टडईखुर्द, अहमदपुरजट, गड़ियाहसनपुर, अलादादपुर, सिंहपुर, काशीपुर।
2. नवीन चौकी “बाड़ी” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेगें- बाड़ी, भवानीपुर, मुरहाडीह, फिरोजपुर, गनीपुर, झखरांवा, पैसिया।
3. नवीन चौकी “भण्डिया” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेगें - भण्डिया, हर्रैया, बिलरिया, खजुरिया, खरवलिया, टडईकला, बहेरवा, रमदाना, ऊँचा खेरा अजई, जलालपुर, अंधना, कटसर्रैय्या।
4. चौकी “कस्बा सिधौली” कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित की जायेगी।
5. हल्का अलमापुर, हल्का कुंवरगड्डी, हल्का चौड़िया कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेंगे।
थाना कमलापुर-
1. नवीन चौकी “जयरामपुर” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेगे – जयरामपुर, गनेशपुर, हरिहरपुर, मंगूपुर, हमीरपुर, नयागांव, बम्हेरा, जैतनपुर, मधवापुर, बहरीमऊ, दरियापुर, मेहदोली। 
2. चौकी “कस्बा कमलापुर”, चौकी “मास्टरबाग” कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेगी।
3. हल्का सरौरा कलां, हल्का बसन्तपुर कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेंगे।
थाना अटरिया-
1. नवीन चौकी “कस्बा अटरिया” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेंगे- अटरिया, मऊ, कुवरपुर, लुहरेवान, नयागांव, जयपालपुर, विरसिंहपुर, रायपुर देवसिंह, हीरपुर, अकबरपुर रेवान, रेवानकलां।
2. नवीन चौकी “मनवा” की स्थानपना का निर्णय लिया गया है जिसमें निम्न ग्राम – धरावा, हमीरपुर, बेरसापुर, रनुवापारा, जजौर, अम्बरपुर , कंटाईन, मनवा, गढीरावां, सहजनपुर, सराय, गुलरिहा। 
3. नवीन चौकी “बहादुरपुर” की स्थानपना का निर्णय लिया गया है जिसमें निम्न ग्राम – सरौरा, परेवाजाल, अलाईपुर, अनवरपुर, रायपुर कुवरपुर, कोड़रिया, ससेना, दक्खिनगांव, कसावां, चन्देसुवा। 
4. नवीन चौकी “भगौतीपुर” की स्थानपना का निर्णय लिया गया है जिसमें निम्न ग्राम – नीलगांव, शिवरा, अहेवा ,पहाड़ापुर, हिम्मतनगर, कठवा, गनेरा, छावन, बांसखेड़ा, दखिनावां , रमनगरा। 
5. हल्का उमरा कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेंगे। 
थाना रामपुरकलां-
1. नवीन चौकी “बेहमा” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसमें निम्न ग्राम सम्मिलित रहेंगे- बहटूटपुर, सेमरा, कबरा, बेरसापुर, वाजिदनगर, संडौर, डिकौली, बेहमा, नयागांव, दिल्ली आगरा, दुघरा, कंडौरा, रामपुर भुजंग, , मवईया, चौड़िया कोठार, डलमऊ।
2. चौकी “सरैया”, चौकी “कंदुनी” कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेगी।
3. हल्का बम्भौर, हल्का लोना, हल्का जसमण्डा कतिपय सीमा परिवर्तन के साथ पूर्ववत संचालित रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने