चित्र गुप्त मंदिर में कलम पूजा एंव वार्षिकोत्सव संपन्न। 
अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

बलरामपुर। यम द्वितीया के अवसर पर नगर के पूरब टोला में स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त के मंदिर पर कलम-दवात की सामूहिक पूजा की गई। इसमें जुटे कायस्थ समाज के लोगों ने कलम-दवात की पूजा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष डॉ परितोष सिन्हा के नेतृत्व में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री चित्रगुप्त के पूजन के बाद कलम दवात की पूजा कराई गई। मान्यता के मुताबिक पूजन 24 घंटे बाद कायस्थ समाज के लोगों ने फिर से अपनी कलम से लेखनी शुरू की। सभा के मंत्री राधिका प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि परंपरा के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त के मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया गया। यम द्वितीया पर हवन पूजन आरती के बाद मंदिर पर उपस्थित सभी चित्रांश- चित्रांशी ने कलम दवात की पूजन की। तथा वार्षिक कार्यक्रम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु एंव प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य अजय शंकर श्रीवास्तव रहे।आये हुए अतिथियों का सभा अध्यक्ष डॉ परितोष सिन्हा व मंत्री राधिका प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक सह भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान राजकुमार लाल श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,अनंत कुमार श्रीवास्तव,डॉ राकेश चंद्रा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,डॉ देवेश श्रीवास्तव,डॉ राजीव रंजन,संजीव श्रीवास्तव,प्रतीक नरेश,आदित्य प्रसाद श्रीवास्तव,लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव,मनीष महान,आलोकित श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,अभय श्रीवास्तव,महिला सभा अध्यक्ष रीता श्रीवास्तव,डॉ साधना श्रीवास्तव,जया महान सहित बड़ी संख्या में चित्रांश व चित्रांशी उपस्थित रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने