यातायात माह नवम्बर, 2024 के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर श्री के0एस0 प्रताप कुमार व पुलिस उपमहानिरीक देवीपटन परिक्षेत्र, गोण्डा श्री अमरेन्द्र प्रासद सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन बलरामपुर से यातायात रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
उक्त बाइक रैली पुलिस लाइन बलरामपुर से रवाना होकर बहदुरापुर तिराहा, फुलवरिया बाईपास, भगौतीगंज,वीरविनय चौराहा होते हुए मेवा लाल पुलिस तक भ्रमण करते हुए आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुये जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर यातायात जागरुकता हेतु आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों की यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा आमजन को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाना, हमेशा अपने बायें चलना, उतावलेपन से वाहन न चलाना, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ना, स्टंट बाइकिंग न करना, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना आदि महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं जिनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा इन नियमों का सभी को अवश्य पालन करना चाहिए। सभी से अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील भी की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि यह यातायात जागरूकता अभियान पूरे माह चलेगा इस दौरान पुलिस द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओ व परिवहन विभाग के साथ मिलकर स्कूल/कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री, एoआरoटीoओo बलरामपुर, प्रभारी यातायात व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know