संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही- भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा स्टीकर जारी कियें है। भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके 7 नवम्बर 2024 के उपलक्ष में गुरूवार को जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन कर जिले में स्काउट गाइड व छात्र-छात्राओं को वितरण करने के लिए जारी कियें।

राज्य मुख्यालय जयपुर से जिले को 7085 स्टीकर प्राप्त हुए जो 10 रू प्रति स्टीकर है। प्रारम्भ में सुश्री कोमल प्रजापत रेंजर गाइड ने जिला कलक्टर अल्पा चौधरी को एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला को सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने स्कार्फ पहनाकर व स्टीकर लगाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला प्रतिनिधि मंडल ने जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली दिनांक 19 से 23 नवम्बर 2024 तक राउमावि, अजारी के खेल मैदान में आयोजित की जायेंगी रैली के पूर्व आयोजित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया और जिला कलक्टर ने स्काउट गाइड रैली का लोगो का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर अजय माथुर सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. भबूताराम मेघवाल, गणपतसिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार दवे स्काउट जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व लेखाधिकारी, लालाराम रावल सेवानिवृत प्राधानाचार्य, सचिव मंछाराम व कालूसिंह देवडा, तोलाराम फाचरिया, गणपत सिंह भाटी, गोपाल सिंह राव, दिलीप कश्यप, मोहित अग्रवाल, रोहित कमार, कोमल प्रजापत आदि स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर उपस्थित थे।

तत्पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल से सम्पर्क कर भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर गणपत सिंह देवडा ने स्कार्फ एवं एम.आर. वर्मा ने स्टीकर लगाकर जिले में आयोजित स्काउट गाइड गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने