खाद के लिए परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम
महोबा। कबरई सहकारी समिति की सचिव द्वारा अधिक रेट में खाद बेचने व चहेतो को खाद देने से आहत किसानों ने कानपुर सागर हाइवे पर कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क पर बैठकर हाइवे जाम कर दिया। अधिकारियों के चौबीस घंटे के अंदर खाद आपूर्ति कराने व सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन पर चार घंटे बाद किसान खोला जाम। बता दें कि कस्बे के सहकारी समिति नंबर दो में सुबह चार बजे से कई सैकड़ा किसान खाद लेने
के लिए एकत्र हुए कुछ देर वितरण के बाद खाद के लिए आए किसानों से कहा सुनी को लेकर सचिव ताला लगाकर चले गए। जिससे आक्रोशित किसानों ने हाइवे पर बैठकर रोड जाम कर दिया। किसानो ने आरोप लगाते हुए बताया कि सचिव द्वारा पंद्रह सौ रुपए प्रतिबोरी खाद दी जा रही है तथा अपने चहेतों को बिना लाइन में लगे ही खाद दी जा रही है जो किसान सुबह चार बजे से लाइन में लगे हैं उन्हें खाद नहीं दी जा रही है। जाम के दौरान आए अधिकारियों से किसानों की खासी नोंकझोंक भी हुई। अंततः सहकारिता विभाग के ए आर विनय तिवारी के द्वारा बुधवार के दिन खाद आपूर्ति एवं सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर किसानों ने रास्ता खोल दिया। इस मौके पर समाजसेवी घनश्याम त्रिपाठी ने जनता को समझाया और जाम खुलवाया। इस मौके पर किसान कलावती, रनों, विमला कुशवाहा, प्रेमवती, शांति वर्मा, शबीना, राकेश बनाफर, शक्ति सिंह, रघुवीर, डाक्टर विजयपाल विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, सहित सैकड़ों किसान एवं आलाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज महोबा
ब्यूरो रिपोर्ट नीरज कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know