परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर महाराजगंज के बीएड विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक कार्यों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पौधारोपण का आयोजन किया गया। छात्रों को पौधों के सुरक्षा व उसके योगदान पर चर्चा की गई। छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक माननीय बजरंग बहादुर सिंह जी ने बताया पेड़-पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं वहीं खाद्य, जल एवं आहार श्रृंखला को आगे बढ़ाने में पक्षियों का भी बड़ा योगदान होता है। पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी जिससे जीना दूभर हो जाएगा। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं।


प्राचार्य अशोक भारतीय ने बताया कि वर्तमान बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण में पौधे प्रदूषण रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।विभागाध्यक्ष  डॉ0 यशवंत सिंह ने बताया की पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधों का अमूल्य योगदान होताहै। लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए । आर बी यादव जी ने कहा पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे अत्यंत उपयोगी है। आर एन सिंह जी ने बताया पौधारोपण एक सामाजिक कार्य है, जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में बीएड प्रवक्ता डॉ. सत्य प्रकाश मौर्या, डॉ. संजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने