छाता कस्बे के प्राचीन मंदिरो सुबह से ही अन्नकूट प्रसादी पाने वाले भक्तो की भीड़ रही जानकारी देते हुए गौरव अविरल शास्त्री ने बताया ब्रज के प्रसिद्ध उत्सव में से एक अन्नकूट उत्सव होता है जिसमे सुबह से लेकर शाम तक प्रसादी का वितरण किया जाता है इसी क्रम में चतुर्भुज मंदिर महादेव मंदिर राधारानी मंदिर मुकुंद माधव मंदिर बिहारी जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद बंटा गया जिसमे बृज के गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र सोनी शुभम वार्ष्णेय निखिल मेडिकल पवन कुमार सोनी कान्हा गगन ललित कुमार टोनी गुप्ता अरुण कुमार खगुल आदि लोग मौजूद रहे।
कस्बे के प्राचीन रत्नेश्वर महादेव पर किया गया अन्नकूट उत्सव
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know