औरैया // कोतवाली क्षेत्र अजीतमल के पेगूपुर गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखा लड़की की शादी की तैयारी का सामान जलकर राख हो गया, आग लगते देख ग्रामीणों ने सबमर्सिबल की मदद से पानी डालकर काबू पाया वहीं तहसीलदार ने मदद का आश्वासन देकर घटना की जांच करने के निर्देश दिए, पेगूपुर निवासी मजदूर वेदप्रकाश की लड़की की 21 दिसंबर को शादी है जिसके लिए घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी, शादी में पुत्री को देने के लिए वेदप्रकाश ने सभी जरूरी सामान जुटाया हुआ था। शुक्रवार की शाम अचानक से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उसमें रखा पुत्री की शादी का सारा सामन जलकर राख हो गया, आग लगते देख लोगों ने कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन से सूचना दी, बावजूद इसके काफी देर तक फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने आस पड़ोस में लगे सबमर्सिबल से आग पर पानी डालना शुरू किया जिसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया, इस बीच आग की चपेट में आने से मजदूर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई साथ ही पुत्री की धूमधाम से शादी करने के सपने भी सामान के साथ जल गए, पीड़ित गृह स्वामी वेदप्रकाश ने बताया कि आग में पांच क्विंटल बाजरा, गेहूं, धान समेत लगभग 45 हजार रुपए, जो पीड़ित पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए जुटाए थे, जलकर नष्ट हो गए, घटना की जानकारी पर पहुंचे अजीतमल तहसीलदार जीतेश वर्मा ने कहा कि घटना की उनको जानकारी मिली है उनकी ओर से लेखपाल को घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे पीड़ित किसान को मदद दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने