बलरामपुर दिनाँक 20/11/2024 को संस्था महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद इण्टर कॉलेज बलरामपुर में आगामी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के क्रम में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा 9 के समस्त छात्रों का ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से परीक्षा लिया गया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  राकेश प्रताप सिंह द्वारा परख सर्वेक्षण की उपयोगिता एवं ओ०एम० आर० शीट की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकतम परीक्षाएं ओ एम आर शीट के माध्यम से हो रही हैं। भविष्य में इसका प्रयोग और बढ़ जाएगा। बोर्ड परीक्षा में भी कक्षा 10 में ओ०एम०आर०शीट का प्रयोग किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान डॉयट बलरामपुर की प्रवक्ता श्रीमती सपना वर्धन जी ने निरीक्षण किया और छात्रों का मार्गदर्शन किया। परीक्षा का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० अंजुम मॅहदी ने किया। शिव कुमार विमल, जे०के०मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह, अंकुर चौधरी, मनोज यादव, राजकुमार यादव, राम आसरे सरोज, बजरंगी यादव आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने