सीखड़,मीरजापुर।चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी युवक ने बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे के लगभग गंगा में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। वहीं गंगा मे छलांग लगाने का मामला लगातार सामने आया रहा है।
जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी मुलायम यादव (30) पुत्र स्व. टीरु यादव बुधवार को पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर चुनार गंगा पक्का पुल से छलांग लगा दी। इसी बीच पक्के पुल से जा रहे राहगीरो ने यह घटना देख ली, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।मौके पर अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। जांच के दौरान आधारकार्ड से मुलायम यादव की पहचान हुई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस ने मुलायम के परिजनों की दी। सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।पुलिस ने बताया है कि मुलायम की तलाश के लिए गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मुलायम की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
युवक की शादी नौ साल पहले गाजीपुर के निवासी कुसुम से हुई थी। युवक के दो पुत्र हैं। एक पांच वर्ष का और एक तीन साल के है।मुलायम मिलनसार स्वभाव का था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know