एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में इण्टर हाउस क्रिकेट चैंपियन शिप के पहले दिन में दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमी फाइनल मैच इक्वलिटी हाउस एवं सिंसेरिटी हाउस के बीच हुआ।
सिंसेरिटी हाउस ने इक्वलिटी हाउस को आसानी से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्कूल के डायरेक्टर समीर रिजवी व प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी ने टॉस कराया। इक्वलिटी हाउस ने टास जीत कर सिंसेरिटी हाउस को बल्ले बाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्ले बाजी करने उतरी सिंसेरिटी हाउस 7 ओवर में 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इक्वालिटी हाउस 6 ओवर में मात्र 19 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच ह्यूमैनिटी और लिबर्टी हाउस के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में ह्यूमैनिटी हाउस ने लिबर्टी हाउस को पांच रनों से पराजित कर दिया। लिबर्टी हाउस ने टॉस जीतकर ह्यूमैनिटी को बल्ले बाजी के लिए आमंत्रित किया। ह्यूमैनिटी निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 35 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी हाउस सात ओवर में दो गेंद में 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मुकाबला ह्यू मैनिटी हाउस और सिंसे रिटी हाउस के बीच खेला जाएगा। डाय रेक्टर समीर रिजवी ने कहा कि खेलकूद सेतक्ष शारीरिक विकास के साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। मीसम जैदी एवं आमिर रिजवी दोनों सेमीफाइनल मुकाबले के अम्पायर रहे। सिज्जू रिजवी,अवधेश श्री वास्तव,प्रिंसू मिश्रा, ऊक्ष कायम मेहंदी, रविंद्र कुमार, हरजीत कौर, हर्षित श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know