अखण्ड आर्यावर्त पार्टी अधिवक्ता विष्णु जैन के समर्थन में उतरी 

अखिलेश की टिप्पणी को बताया अशोभनीय

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने सनातन धर्म व हिन्दू हितों की रक्षा के साथ हिन्दू धार्मिक स्थलों को आक्रांताओं की निशानियों से मुक्त कराने के लिये पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कड़ी आलोचना की है। पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने संभल की तथाकथित जामा मस्जिद को हरीहर मन्दिर के रूप में सामने लाने वाले अधिवक्ता विष्णु जैन को लेकर की गयी अखिलेश यादव की टिप्पणी से साफ हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक के लिये अब वह सिर्फ विष्णु जैन पर ही नहीं बल्कि अधिवक्ता समाज को निशाना बना रहे है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिये हुये आन्दोलन के साथ-साथ अधिवक्ता समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे कतई भुलाया नहीं जा सकता। अधिवक्ता समाज की वजह से देश में काशी विश्वनाथ मन्दिर, श्री कृष्ण जन्म भूमि, लक्ष्मण टीला सहित कई हिन्दू धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने के लिये अधिवक्ता समाज आज भी महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है। संभल की तथाकथित जामा मस्जिद हरी मन्दिर होने के तमाम प्रणाम सामने लाने वाले अधिवक्ता विष्णु जैन को बधायी और शुभकामनायें देते हुये कहा कि विष्णु जैन की प्रेरणा से देश के अधिवक्ता समाज अब संभल ही नहीं बल्कि पूरे देश में मुगलकाल के दौरान इस्लामिक आक्रातांओं के द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये मन्दिरों को बचाने के लिये न्यायालय का रास्ता अपनायेगें। तथा वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन को को शासन तत्काल सुरक्षा मुहैया कराये अन्यथा हिंदू महासभा त्रिदंडी आंदोलन के लिए बाध्य होगी


अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:


मोबाइल: 6393181993

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने