मथुरा।चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत अधिवक्ता सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ चौथवसूली में मुकदमा दर्ज हुआ है। रिजॉर्ट के चेयरमैन ने अधिवक्ता सहित पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ चौथवसूली को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु दबिश में लगी हुई है।
सामलिया एग्रो रिजॉर्ट के चेयरमैन यशवीर सिंह ने थाना जैंत क्षेत्र के गांव भरतिया निवासी अधिवक्ता जसवंत सिंह, जुगल किशोर, जॉनी, केहरी सिंह, योगेंद्र सिंह पुत्र नवल सिंह के खिलाफ चौथ वसूली सहित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है। जो बहुत समय से चौथ मांगते चले आ रहे हैं। बीच में आरोपियों ने चौथ लेने के लिए रिजॉर्ट की बाउंड्री का कार्य रुकवा दिया। जिस पर पीड़ित ने जसवंत सिंह व अन्य नामजद आरोपियों को दो लाख रुपए चौथ के रूप में दे दिए। उसके बाद भी आरोपी चौथ की मांग करते हुए चले आ रहे हैं। न देने पर आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके रिजॉर्ट की दीवार को तोड़ दिया। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know