बलरामपुर / स्कूल गेम्स फेडरेशम आफ इंडिया और फिट इण्डिया के बैनर तले  विजय किरण आनंद निदेशक 
माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जे डी लखनऊ के संयोजन मे राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम मे विगत 5 नवंबर से 7 नवम्बर तक प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 24 आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों के  सब जूनियर, जूनियर और सीनियर  बालक व बालिकाओं के 6 वर्गो  मे देवीपाटन मंडल की  बालक वर्ग टीम ने  प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता मे देवीपाटन मंडल तीसरे स्थान पर रहा।
देवीपाटन मंडल की ओर से बलरामपुर जनपद के मॉडर्न इंटर कॉलेज, भारतीय विद्यालय इं. का. उतरौला और हाज़ी इस्माइल इ. का. उतरौला के सीनियर वर्ग के बालको ने अपने ग्रुप के लगभग सभी मैच लीग मैच जीतकर प्रदेश मे  देविपाटन मंडल कों फाइनल राउंड मे प्रवेश दिलाई । 
देवीपाटन मंडल टीम कामबिनेशन सिस्टम मे पिछड़ने के कारण क्वार्टर फाइनल मे टीम अंक के आधार पर बाहर हो गई । 
मा.जिला क्रीड़ा सचिव मो. सुहेल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है की देवीपाटन मंडल की टीम ने प्रदेश मे तीसरा स्थान हासिल किया है। टीम कोच प्रबंधक बधाई के पात्र हैँ। 
प्रदेश आयोजन समिति द्वारा  पहलीबार सीबीएसई सिस्टम लागू करने से टीम कंबिनेशन मे हमारे बच्चे पिछड गये जिससे अगले राउंड मे प्रवेश नहीं मिल सका और क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए लेकिन यह बड़ी अपलब्धि है । 
मण्डलीय टीम मे हमारे जनपद के सीनियर वर्ग मे मॉडर्न स्कूल के राज शुक्ला और  भारतीय वि इ.का. उतरौला के जयंत नाथ ने अपने सभी मैच जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। 
उन्होंने बताया कि  राज शुक्ला ने इस टूर्नामेंट मे अपने सभी मैच बेहतरीन टाइमिग के साथ जीतकर प्रदेश मे तीसरी रैंक अर्जित की है ।
इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल  डा.ओम प्रकाश गुप्ता ने देवीपाटन मंडल की चेस टीम के खिलाड़ियों और उनके कोच,मैनेजर व जिला विद्यालय निरीक्षक को बधाई दी है।
वहीँ बलरामपुर के बच्चों की इस उपलब्धि पर 
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद ने जे.डी. देवीपाटन मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा है कि प्रदेश मे जनपद के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बच्चे बधाई के पात्र हैँ और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपद, मंडल और प्रदेश स्तर के खेलो मे जनपद के सैकड़ो बच्चों ने विविध खेलों मे प्रतिभाग कर मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त किये हैँ जो बच्चों के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी हैँ।
डी.आई.ओ.एस. श्रीमती मृदुला आनंद ने आगे कहा कि जनपद स्तर पर विभिन्न स्कूलों के कई खेलों के विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षकों की एक चयन समिति  जिला स्तर और मंडल स्तर के खेलों मे खिलाड़ियों के चयन के लिए सत्र के ओररम्भ मे ही गठित कर आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी थी। वे सभी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैँ। हम आशा करते हैँ आगे ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करे और इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग हर तरह से बच्चों कों उपलब्ध सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा।
जनपद स्तर से उपर के के सभी खेलों मे इन स्कूली बच्चों के जनपद और जनपद से बाहर रहने, भोजन और यात्रा कि सुविधाएं प्रदान कि गयी है। सरकार कि यह मंशा है कि दूर डराज और ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलों मे पढ़ने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों कों एक मंच प्रदान किया जाय जिससे वे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक और बड़े मंच पर खेल कर देश का नाम रोशन कर सकें।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
               9452137917
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने