बलरामपुर।14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर एम फातिमा हनीफ कान्वेंट स्कूल प्यारेगांव (गुलरिहा ) पोस्ट बदलपुर शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर जिला बलरामपुर में बच्चों के द्वारा बड़ा ही धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।
जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा मेला लगाने का आयोजन किया गया एवं कई तरीकों से अन्य कार्यक्रम भी कराया गया जिसमें रंगोली का कार्यक्रम और छात्राओं के द्वारा कुकिंग कर कार्यक्रम कराया गया साथ में बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद का भी आयोजन किया गया I समस्त अध्यापक गढ़ो द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरित करके उनके खुशियों मे शामिल हुए जिससे बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए I विद्यालय के प्रबंधक इबरार अहमद ने बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बाल दिवस एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे में बच्चों को बताने का कार्य किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सहायक अध्यापक अरुन कुमार सहायक अध्यापक अमित मिश्रा सहायक अध्यापिका कुमारी अफसाना बानो एवं सहायक अध्यापिका वायजा एवं आयशा ने समस्त छात्र छात्राओं को उत्साह वर्धित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की कामना की साथ मे बच्चों को समझने एवं आगे चलकर अपने माता पिता का नाम रोशन करने की कामना की I साथ में अशरफ ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया भारत में बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस कार्यक्रम करने वाले समस्त छात्र,छात्राएं एजाज सलमानी,अनीस,अशफाक अकबाल,आसिफ,फरहान,दिनेश, एहसान,सुहेल,खुशनुमा, रिचा तिवारी,शिखा तिवारी, रिमझिम, राधा, मानवी,कोमल,क्षमा मिश्रा शिवानी,नंदनी,रेशमा और अशरफ शामिल हुए I
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know