धर्म ध्वजा धारी परिषद के नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आगामी 12 नवम्बर 2024 को माँ तुलसी विवाह महोत्सव के शुभ अवसर पर एक भव्य भण्डारा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुभाष नगर हाटन रोड पर स्थित उनके निवास स्थान पर शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस विशेष आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित अतिथि और श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दशरथ गद्दी अयोध्या धाम के संस्थापक और अध्यक्ष, परम पूज्य महन्त बृजमोहन दास महाराज जी पधारेंगे। इनके अलावा देवी पाटन मन्दिर तुलसीपुर के परम पूज्य महन्त मिथलेश नाथ योगी और महाराज राज कुमार दास जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इनके सान्निध्य में भक्तजनों को आशीर्वाद प्राप्त होगा और धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न किए जाएंगे।
माँ तुलसी विवाह की यह परम्परा न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाती है, बल्कि समाज में भाई चारे और सांस्कृतिक परम्पराओं को बनाए रखने का प्रतीक भी है। इस आयोजन के तहत तुलसी विवाह की पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में नगर वासियों और धर्म प्रेमियों को माँ तुलसी के आशीर्वाद प्राप्त करने का एक अवसर मिलेगा। इस कार्य क्रम के सफल आयोजन हेतु स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसमें अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार उर्फ (पप्पू गुप्ता), संतोष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता, तेजस्व गुप्ता, अक्षित गुप्ता,आदित्य गुप्ता संजय कुमार गुप्ता संजय मेडिकल स्टोर सहित धर्म ध्वजा धारी परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल रहे। यह टीम आने वाले अतिथियों और श्रद्धा लुओं के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी निभाएगी रूपेश कुमार गुप्ता ने नगर वासियों और श्रद्धालुओं से इस भव्य आयोजन में उपस्थित होकर धार्मिक लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि माँ तुलसी विवाह के इस अवसर पर श्रद्धालुओं का आगमन और उनके सहयोग से आयोजन को एक नई ऊर्जा और आस्था प्राप्त होगी।
धर्मध्वजा धारी परिषद का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को भी मजबूत करने का माध्यम है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know