उतरौला बलरामपुर गन्ना विकास परिषद, उतरौला द्वारा 50 गन्ना कृषकों के दल को गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं शोध संस्थान सेवरही के लिए रवाना किया गया।  सुबह से ही विभिन्न ग्रामों से आए हुए कृषक परिषद के प्रांगण में इकट्ठा होने लगे। समिति क्षेत्र के गन्ना कृषकों का स्वागत प्रचार प्रसार प्रभारी अतुल कुमार सिंह के  द्वारा किया गया। कृषकों को समिति प्रांगण में खड़ी बस में बैठने के पश्चात ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला नरेन्द्र सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। परिषद के द्वारा भेजे गए कृषक वहां कृषि वैज्ञानिकों से गन्ने की उत्पादन लागत घटाने,व उत्पादन बढ़ाने एवं कृषकों की आमदनी दो गुना किए जाने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर कृषकों को शोध केन्द्र के फील्ड विजिट के माध्यम से भी तकनीकी की जानकारी प्रदान जाएगी, जिससे गन्ने में हो रहे नवाचार को वे अंगीकार कर सकें। नरेन्द्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण स्थल पर गुण वत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने, कृषकों को फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों से वार्ता प्रशिक्षण सामग्री जल पान एवं भोजन आदि की व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जाएगी। इससे पूर्व दो बार कृषक सेव रही गन्ना शोध संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव उपेन्द्र कुमार सिंह, सनोज कुमार रावत, अजीत कुमार चौधरी एवं प्रशिक्षण हेतु आए हुए सभी कृषक मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने