सी ए वी इंटर कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में इंटर वर्ग में नितिन कुमार यादव व हाईस्कूल वर्ग में रिशू सिंह को व्यक्तिगत चैंपियनशिप
सी ए वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद उपाध्याय , प्रबंधक ने विजेता छात्र-छात्राओं को तथा व्यक्तिगत चैंपियन को पुरस्कृत किया। समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के उप प्रबंधक, भगवती प्रसाद सिंह ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विनोद कुमार सिंह , सदस्य भी उपस्थित रहे। समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य के के प्रसाद ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया।
दशरथ प्रसाद सिंह, टी पी सिंह व रविशंकर ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।
शरद राय ने विद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह की रिपोर्ट प्रस्तुत की । वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार ने किया । समापन के अवसर पर विद्यालय के नितिन कुमार यादव ने इण्टर वर्ग में एवं रिशू सिंह ने हाई स्कूल वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिसमें श्रीमती रिचा त्रिपाठी , पवन कुमार दुबे, अमित सिंह, नरेश कुमार,, पंकज सिंह, मुरलीधर , अमर सिंह , सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। खेलों का का परिणाम इस प्रकार है
कक्षा 6 वर्ग गणित दौड़ प्रथम_ आशुतोष पाल द्वितीय अंश कुशवाहा तृतीय सक्षम चौधरी
स्पून एवं नींबू दौड़ प्रथम आशुतोष पाल द्वितीय अंश कुशवाहा बालक वर्ग कक्षा 7 और 8 वर्ग गणित दौड़ प्रथम _ अखिलेश यादव द्वितीय_ साहिल मौर्य तृतीय_ शिव बीर सिंह स्पून एवं नींबू दौड़ प्रथम _प्रिंस बिंद द्वितीय__ अंश गौर तृतीय _अंकुश पाल
बालक वर्ग कक्षा 9 और 10 वर्ग . लम्बी कूद प्रथम_ रिशू सिंह द्वितीय_ ऋषभ शर्मा तृतीय_ अर्पित
ऊंची कूद प्रथम_ आकाश शर्मा द्वितीय_ अभय कुमार तृतीय_ ऋतिक भाला फेंक प्रथम_ सत्यम प्रजापति द्वितीय_ सत्यम शर्मा तृतीय_ अर्पित, 3000 मीटर दौड़ प्रथम_शांतनु द्वितीय _अनुराग मौर्य तृतीय _प्रिन्शू सेन सांत्वना _किशन तिवारी
बालक वर्ग कक्षा 11 और 12 वर्ग लम्बी कूद प्रथम_ विवेक शुक्ला द्वितीय_अंकित यादव तृतीय_ आदित्य पटेल
ऊंची कूद प्रथम_ अखिलेश कुमार यादव द्वितीय_ अनुज तृतीय_ नारायण कुमार भाला फेंक प्रथम_ विशाल यादव द्वितीय_मदन मौर्य तृतीय_ प्रियांश सरोज
5000 मीटर दौड़ प्रथम_ आकाश सिंह द्वितीय_ अंकित यादव तृतीय_विवेक सांत्वना _ आदित्य ठाकुर . . .
बालिका वर्ग
. ऊंची कूद प्रथम _कृति यादव द्वितीय _वेदांशी निषाद तृतीय__ प्रियांशी
लम्बी कूद प्रथम_ शिवानी द्वितीय_ यशी केसरवानी तृतीय_ प्रगति नीबू चम्मच दौड़ प्रथम_वैष्णवी सिंह द्वितीय_उमरा रफ़क़त तृतीय _कृति यादव
इस अवसर पर अध्यापकों के मध्य साइकिल रेस संपन्न हुई जिसमें प्रथम__ तेज प्रताप सिंह,
द्वितीय _लाल बहादुर यादव तथा तृतीय स्थान पर _पंकज कुमार सिंह रहे । वहीँ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मध्य हुए साइकिल रेस मे प्रथम__ विपिन चंद्र द्वितीय_ रवि कुमार कनौजिया तृतीय नीतीश शुक्ला रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know