पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड सभागार में किया गया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हॉट कुक्ड मील, पीएम मातृत्व वंदन योजना , पोषाहार वितरण आदि के संबंध में गाइडलाइन की जानकारी दी गई, इस दौरान प्रश्नोत्तरी सेशन का भी आयोजन हुआ , जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभागीय योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को और दक्ष बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know