औरैया // 4 नवम्बर को जिले में पूर्व निर्धारित 27 स्थानों पर धान की उपज की सरकारी खरीद को लेकर क्रय केंद्रों को खोला गया, बैनर पोस्टर से लेकर तौल कांटा, बारदाना व ई-पाश मशीनों को पहुंचाया गया केंद्र प्रभारी पहुंचे व्यवस्थाओं को जांचने के लिए विपणन अधिकारी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण जारी रहे, जनपद में अजीतमल, औरैया, बिधूना, अछल्दा, दिबियापुर व बेला सहित कुल 27 केंद्रों पर इस बार धान की सरकारी खरीद होनी है सोमवार को केंद्रों के खोले जाने को लेकर व्यवस्थाओं पर काम चला जिसे जांचने के लिए अधिकारियों टीम केंद्रों पर पहुंची, धान की छनाई के लिए छन्ना पर विशेष जोर रहा वहीं श्रमिकों को जुटाने के लिए केंद्र प्रभारियों ने मशक्कत की सोमवार को बाबरपुर उपमंडी स्थित धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया तैयारियां भी पूरी हो गई हालांकि कोई भी किसान उपज बिक्री करने के लिए नहीं पहुंचा, व्यवस्थाओं को जांचने के लिए ADM वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने तहसीलदार जितेश वर्मा के साथ उपमंडी स्थल बाबरपुर में खाद्य विभाग की ओर से खोले गए धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी मनोज कुमार मौजूद रहे केंद्र पर छन्ना, बोरा, मशीन आदि सभी तैयारियां पूरी मिलीं, मौके पर मिले रजिस्टर आदि चेक किए गए ADM ने केंद्र प्रभारी को किसानों से संपर्क कर खरीद शुरू कराने के निर्देश दिए वहीं केंद्र पर किसानों को पानी व बैठने की विशेष व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

धान खरीद के पहले दिन बिधूना उपमंडी समिति में खाद्य विभाग के खोले गए दो केंद्रों पर किसानों का पहुंचना शुरू हुआ यहां पर केंद्र प्रभारी राजनरायन किसानों को धान का भाव व खरीद के मानक व सहूलियत समझाते नजर आए वहीं धान खरीद के लिए संसाधन जुटाए गए, अछल्दा मंडी समिति में खाद्य विभाग की ओर से खोले गए धान खरीद केंद्र पर किसानों का सुबह से ही पहुंचना जारी रहा। यहां पर केंद्र प्रभारी निखिल कुमार किसानों को पंजीकरण कराने की जानकारी देते नजर आए हालांकि देर शाम तक धान खरीद का खाता भी नहीं खुल सका।

इस सम्बंध में जिला विपणन अधिकारी बृजेश कुमार का कहना है कि सरकारी धान खरीद को लेकर जिले में कुल 27 केंद्रों को खोला गया है, प्रत्येक केंद्र पर खरीद से संबंधित संसाधन जुटा लिए गए हैं पहले दिन किसानों को जागरूक करने की कवायद चली है निरीक्षण करते हुए प्रत्येक केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने