गुरुवार को स्थानीय विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग के परिसर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखी करण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें ब्लॉक के सभी ग्राम सभा प्रधान, एस एम सी के अध्यक्ष, सचिव व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मिनट-टू मिनटनिर्धारित एजेण्डे के अनुसार सुचारू रूप से इस कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अविष्कार क्विज़ प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने ब्लॉक का नाम रोशन करने वाली छात्रा अराध्या श्रीवास्तव को बी ईओ ने बुके व उपहार देकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने विद्या लयों के विकास हेतु सतत प्रयास करने के लिए ग्राम प्रधान, विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष, प्रधाना ध्यापकों के समन्वय से कार्य करने को प्रेरित भी किया। शासन की मंसा के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में गरीब असहाय और वंचित वर्ग के बच्चों के पठन- पाठन पर विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय की ओर आकर्षित करने को कहा।स्वच्छता से संबन्धित उपकरण जिससे बच्चों को कोई विद्यालय में असुविधा न हो आदि पर प्रकाश डाला।विद्यालयों के निर्धारित पैरामीटर बनाने पर प्रयास, विद्यालय क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान, डी बी टी, कायाकल्प सहित अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रमुख समिति के अध्यक्षों ने अपनी बात को रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद फिरोज ने किया।ए आर पी सीता राम, काशीराम, वीरेन्द्र बहादुर व कल्लू भारती ने सत्र के अनुसार जानकारी दी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know