मथुरा। आज मसानी बाईपास लिंक रोड पर स्थित सेवादास गौशाला में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर दीन ही दीनानाथ संस्था के द्वारा गौमाताओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष अजय बगिया ने कहा कि ( दीन ही दीनानाथ संस्था लाचार, असहाय, दीन दुखियों और गौमाता की चार सालों से निरन्तर सेवा किसी न किसी रूप में करती आ रही है। गौमाता में तैंतीस कोटि देवताओं का निवास है जिस व्यक्ति ने गौमाता की सेवा कर ली तो समझो सभी देवताओं की पूजा कर ली। हमें केवल गोपाष्टमी के दिन ही गौमाता की पूजा करके इति श्री नहीं समझना चाहिए। हमें गौमाता की प्रतिदिन सम्मान करना चाहिए।बड़ा कष्ट होता है जब किसी गौमाता को कचड़े में अपने भोजन को ढूंढते हुए देखते हैं।)संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डॉ सतीश मिश्र ने कहा कि गौमाता हमारे लिए वैज्ञानिक दृष्टि से भी उपयोगी है। संस्था के उपाध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने कहा कि हम सभी को गौमाता के गोबर और गोमूत्र से बने हुए प्रोडक्ट अधिक से अधिक प्रयोग करने चाहिए जिससे गौमाता की उपयोगिता बढ़ जाएगी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य और सहयोगी कन्हैया लाल मुकुट वालों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि गौमाता को शीघ्रातिशीघ्र राष्ट्रीय माता घोषित कर देना चाहिए।इस अवसर गोवर्धन दास नीनू मुकुट वाले,पर आशीष दीक्षित,गौरव ध्रुव जरी वाले,अंकित अग्रवाल,के पी गर्ग, अनिल इनवर्टर ,दीपक खण्डेलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
दीन ही दीनानाथ संस्था के पदाधिकारी गौमाताओं का पूजन किया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know