उतरौला बलरामपुर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी एम ओ) बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी एच सी) गैंडास बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधि कारी ने स्वास्थ्य केन्द्र की कार्य प्रणाली का जायजा भी लिया और वहां पर उपस्थित चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता को परखा। 
निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विजय प्रताप सिंह और डॉक्टर नूरी खान के सहित और अन्य  अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टर रस्तोगी ने इस पर कड़ी फटकार लगाते हुए अनु पस्थित चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश भी दे दिया है, और यह भी कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।इसके अलावा, सी एम ओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंडास बुजुर्ग के डॉक्टर. शोएब अहमद को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा और जांच न लिखी जाए। सभी आवश्यक दवाएं और जांचें सी एच सी पर ही उपलब्ध कराई जाएं,ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की कोई भी आवश्यकता न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का सही तरीके से संचालन होना चाहिए, और किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय और सी एच सी गैंडास बुजुर्ग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सी एम ओ ने अस्पताल के सभी स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी लिए, और उन्हें मरीजों की देख भाल में पूरी मेहनत और ईमान दारी से काम करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस निरीक्षण के बाद, सी एम ओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार की शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की न्यूज
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने