बलरामपुर। संगठन पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय र जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बूथ समिति गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री व जिला चुनाव अधिकारी सुशील त्रिपाठी ने जिले भर के सभी मंडल अध्यक्षों से बूथ समिति गठन पर जानकारी ली। कहा कि बूथ समिति गठन में शत प्रतिशत ईमानदारी होनी चाहिए। बिना बैठक के कोई भी बूथ समिति नहीं बननी चाहिए। चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ता समितियों के गठन में कोई लापरवाही न करें। समिति का गठन कागजों पर न होकर धरातल पर होना चाहिए। पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही बूथ अध्यक्ष होना चाहिए। कोई भी चुनाव बूथ अध्यक्षों के बगैर नहीं जीता जा सकता है। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो सक्रिय सदस्य होने चाहिए। जिले भर में 2016 अभी तक सक्रिय सदस्य बन चुके हैं। बलरामपुर जिले से लगभग 24 सौ सक्रिय सदस्य बनाकर प्रदेश में भेजना है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। जब तक बूथ का ढांचा सही नहीं होगा, तब तक बूथ समिति के गठन का कोई मतलब नहीं है। बूथ समिति सशक्त होनी चाहिए। जिससे कोई भी चुनाव पार्टी आसानी से जीत सके। इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, महामंत्री वरुण सिंह मोनू, विष्णु देव गुप्ता, रवि मिश्रा, बिंदू विश्वकर्मा, विधान सभा प्रभारी गैसड़ी अजय सिंह पिंकू, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, ललिता तिवारी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, रवि वर्मा व अंशुमान शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know