लोक तंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने  देवी पाटन मण्डल के मण्डला आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को मांग पत्र सौंप कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि उतरौला तहसील जो उत्तर प्रदेश की अत्यंत पुरानी तहसील है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टि से अत्यन्त पिछड़ातहसील बन चुका है। सामुदा यिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं संसाधनों के अभाव में मात्र रेफरल यूनिट बनकर रह गया है। स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी प्रकार के अस्थि एवं हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। पूर्व में अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर अभिषेक यादय एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर महताब आलम की नियुक्ति हुई थी। जिन्हें निजी चिकित्सालयों के दबाव में तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा अन्यत्र स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थानांतरित कर दिया गया। ई सी जी की सुविधा न होने से मरीजों को मजबूर होकर राजधानी लखनऊ जाना पड़ता है। अत्यन्त आवश्यक यन्त्र अल्ट्रा साउण्ड की भी सुविधा नहीं है जिससे कि यहाँ पर आने वाले सभी मरीजों को मोटी रकम देकर निजी केन्द्रों पर कराना पड़ता है। केन्द्र में विभिन्न प्रयोग शाला सहायकों के पद भी रिक्त हैं। विभिन्न प्रकार के जाँच एवं जीवन रक्षक औषधियों का पूर्णतः अभाव है। केन्द्र का भवन अत्यन्त छोटा होने के कारण चिकित्स कों के बैठने एवं भर्ती आदि के कक्ष व्यापक संख्या में ओ पी डी एवं आई पी डी के सापेक्ष अत्यन्त असुविधा होती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति,आवश्यक यन्त्रों,अल्ट्रा साउण्ड की स्थापना एवं जीवन रक्षक औषधियों की पूर्ति कराने की मांग की है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की रिपोर्ट
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने