उतरौला बलरामपुर एक कहावत है कि सैयां भैय कोतवाल तो अब डर काहे का,इसी तर्ज को लेकर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओ ने ग्राम सकराडिया के निवासी अख्तर अली पुत्र अली अकबर की माता ने अपने ही घर के सामने जिसका गाटा संख्या 414/2, o800 हेo मे 1/2 अंश का मलिकियत है और शेष अंश अर्जुन वर्मा का है प्रार्थी की ज़मीन पर नींव लगभग 35 सालो से भरा हुआ है। प्रार्थी का बैनामा 1989 का है। और बंटवारे का वाद श्रीमान उपजिलाधिकारी उतरौला के न्यायालय पर विचाराधीन होते हुए विपक्षी से साठ गांठ करके राजस्व विभाग के तहसीलदार उतरौला सफेद पोश के चक्कर में आकर जबरिया उक्त भूमि पर निर्माण कराने का आदेश विपक्षी अर्जुन वर्मा आदि को दे दिया है।तथा विपक्षी अपने सहयोगी राजकुमार, वीरू,पवन, अजय, रामचन्द्र, परमजीत, रमेश, राम कुमार, रामदेव, निवासी गढ़ सकरडिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर विपक्षी गणों के द्वारा जबरन कब्जा करना चाहते हैं। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि कल दिनांक 11/12/24 को समय लगभग डेढ़ बजे दिन में जबरिया कट्टा, बल्लम, फरसा व लाठी-डंडे के साथ आकर नींव भरने लगे। और प्रार्थी के अंश पर जो नींव भरी है उस पर निर्माण करने लगे। प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो विपक्षी गणों ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें मारकर इसी नींव में गाड़कर दफन कर  दूंगा। प्रार्थी ने भागकर अपने पत्नी से 112 नम्बर पर फोन कराया, तब112 नम्बर की फौरन घटना पर पहुंचते ही विपक्षी गण भाग गए। प्रार्थी तुरन्त भागकर पेहर बाजार पुलिस चौकी पर सूचना देते हुए कहा कि मैं अपने घर का अकेला व्यक्ति हूं। विपक्षी गणों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी बार बार दी जा रही है। प्रार्थी के प्राचीन पत्र को ध्यान में रखते हुए विपक्षी गणों के विरुद्ध जांच कराकर दौराने मुकदमा प्रार्थी के अंश पर अवैध कब्जा को रोका जाना नितांत आवश्यक है।

             हिंदी संवाद न्यूज से
           असगर अली की रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने