राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सहारनपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

लखनऊ : 17 नवम्बर, 2024

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, डॉ0 बबिता सिंह चौहान ने सहारनपुर प्रवास के दौरान स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय बालिका विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर  अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए । महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि बालिकाओं को शुद्ध और ताजा भोजन कराया जाए। उन्होंने राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री सपना कश्यप के साथ खलासी लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और रामपुर में विद्यालय का निरीक्षण किया।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में व्यवस्था ठीक मिली। अध्यक्ष ने विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शुद्ध और ताजा भोजन कराया जाए।साथ ही बालिकाओं का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए। इसके बाद उन्होंने राजकीय दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय रामपुर मनिहारान का निरीक्षण किया, जिसमें प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया कि विद्यालय में एक म्यूजिक प्रशिक्षिका की आवश्यकता है।
   
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री सपना विजय कश्यप एवं सुश्री संगीता जैन,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री अभिषेक कुमार पांडेय एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नंदलाल प्रसाद मौजूद रहे।
सम्पर्क सूत्र- आशिया खातून

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने